
एक तरफ किसान बैमौसम बारिश से परेशान तो वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी का अन्तिम दिन होने के कारण खुड़ीया धान खरीदी केंद्र के किसानों को जांच के नाम पर परेशान करते हुए अधिकारियों के संरक्षण में कोटवारो से धड़ ल्ले से वसूली करवाया जा रहा है वही एसडीएम नेम प्लेट लगे हुए गाड़ी में नयाबतहसीलदार राहुल कौशिक के द्वारा रैब दिखाते हुए जांच के नाम पर किसानों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है साथ ही किसानों के लाए हुए धान को घंटों रोककर परेशान किया जा रहा है वहीं मौके पर अधिकारी नादारत थे सिर्फ पटवारी और कोटवार के द्वारा गाड़ी रुकवाया जा रहा था