नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में स्थित एक अस्पताल के मालिक ने वहां नर्स का काम सीखने आई एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिति ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव स्थित एक निजी अस्पताल के मालिक ंिरकू पाल ने वहां पर नर्स का काम सीखने आई 17 वर्षीय किशोरी के साथ बुधवार सुबह कथित तौर पर बलात्कार किया।
सुनिति के मुताबिक, जब किशोरी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया गया है।