प्रतापपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्कूल सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मुफ्त मिलने वाले किताब नही मिल रहे है पिछले सत्र में किताबें उपलब्ध रहने के बावजूद विद्यालयों में पुस्तक पहुंचते-पहुंचते आधा सत्र निकल गया था। चालू शिक्षा सत्र मे अधिक बच्चों के पास किताबें नहीं है। ज्ञात हो कि प्रतापपुर का शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम के मान्यता प्राप्त कर चुकी है बच्चों के पास किताब नहीं होने से बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है। वहीं सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मंशा हास्यस्पद हो गई है।
1 अप्रैल 2022 से विद्यालयों में शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है। किताबों के अभाव में शिक्षक स्कूल में किसी तरह बच्चों को पढ़ा तो देते हैं, लेकिन बच्चे घर पर पढाई नहीं कर पाते हैं। विद्यालयों के शिक्षकों ने भी बच्चों के पास पुस्तक नहीं रहने के कारण पठन-पाठन में कठिनाई की बात कही।
ज्ञात हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय खोला गया है इस इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू धुर्वे ने कहा कि बात बहुत गंभीर है आज ही इस संबंध में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में बैठक बुलाई गई है बैठक में आप भी आमंत्रित हैं इस पर चर्चा की जाएगी इस संबंध में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा कि जल्द से जल्द बच्चों को पुस्तक जिला प्रशासन उपलब्ध कराएं ताकि जो बच्चे पिछड़ गए हैं वह अपना कोर्स पूरा कर सकें