क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

रायपुर: आरपीएफ ने पूरे जोन में टिकट दलालों के खिलाफ अभियान छेड़ रहा है. इस कार्रवाई में बिलासपुर मंडल ने 9 टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत दुर्म दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कुल 8.84 लाख रूपए की टिकटें इन दलालों से जब्त की गई है.

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त...
Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

यहां-यहां हुई कार्रवाई
कोरबा आरपीएफ ने जैलगांव चौक स्थित यूनिक ऑन लाइन एंड च्वाइस सेंटर में रेलवे टिकिट का गोरखधंधा किया जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब आरपीएफ की टीम ने प्रतिष्ठान में दबिश दी। टीम को तलाशी के दौरान 9 रेल टिकट फ्यूचर (आगामी यात्रा की) और पास्ट रेल टिकिट हाथ लग गया।

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त...
Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

आरपीएफ ने टिकट के अलावा कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की. इस टिकट की कुल कीमत 9 हजार 411 रूपए थी.

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त...
Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

RPF POST मनेंद्रगढ़ प्रभारी बीके चौधरी के कुशल नेतृत्व में ASI राजेश मिश्रा बल सदस्यों के साथ पौराधर स्थित रूप वर्षा फोटो स्टूडियो पहुंचकर कंप्यूटर में उसके सिस्टम को चैक किया गया जहां पर दुकान संचालक विक्रमादित्य चौरसिया पिता स्व शिवनारायण प्रसाद उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 पौराधार थाना रामनगर जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)के द्वारा 02 नग पर्सनल आई डी से 09 नग रेलवे यात्रा टिकट बनाना पाया गया जिसकी कुल कीमत 17176.35 है.

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त...
Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

अंबिकापुर आरपीएफ ने मिशन चौक अंबिकापुर स्थित ग्लोबल बुक कॉर्नर नामक दुकान में छापा मारा. यहां से आरपीएफ को एक पर्सनल यूजर आईडी से बनी 24 नग पास्ट रेलवे आरक्षित ई टिकट, कीमती रूपये 18227.35 रुपए, 1 कम्प्यूतर, 1 नग मोबाइल IPhone 15 Pro मिला. यहां से टीम ने आरोपी दीपक बेहरा पिता नन्द लाल बेहरा को गिरफ्तार किया.

Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त...
Chhattisgarh: टिकट दलालों पर RPF की जबरदस्त कार्यवाही, लाखों की टिकटें जब्त…

पेंड्रा आरपीएफ पोस्ट ने बारीउमराव गांव में स्थित ज्ञान कम्प्यूटर दुकान के संचालक को अवैध रेलवे टिकट व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ करने पर आरपीएफ को उसने अपना ज्ञान प्रकाश धनवार पिता अमर सिंह धनवार बताया.

कम्प्यूटर की जांच करने पर उसमें उसके द्वारा बनाई गई पर्सनल आईडी gyanu7898883006 से बनाया हुआ दूसरे लोगों का रेलवे का 14 नग ई-टिकट पाया गया. आऱोपी के पास से कम्प्यूटर, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया.

रायगढ़ आरपीएफ ने बजार चौक देवांगन मोहल्ला में स्थित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में छापा मारा. यहां से आरोपी राजेश्वर प्रसाद, भुवनेश्वर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 7 नग टिकट जब्त की गई.

ब्रजराज नगर आरपीएफ पोस्ट ने महासिंह गांव स्थित दूकान रितेश कम्प्यूटर में दबिश देकर दुकान संचालक रितेश कुमार जयसवाल को गिरफ्तार किया. यहां से आरपीएफ ने अवैध तरीके से बुक हुई 16 नग ई-टिकट जब्त की.

चांपा आरपीएफ पोस्ट ने आरोपी दिनेश कुमार पटेल के पास से 13 टिकटें जब्त की.

सीआईबी बिलासपुर ने आरोपी प्रीव्रत साहू पिता कार्तिक राम साहू के पास से 12 नग रेलवे आरक्षित ई टिकट जब्त की. जिसकी कुल कीमत करीब 6300 रुपए (लगभग) बताई जा रही है.

शहडोल आरपीएफ पोस्ट और अनूपपुर सीआईबी ने मानपुर बस स्टैंड के पास लाली कंप्यूटर एंड फोटो कॉपी सेंटर से 16 नग टिकटें जब्त की. जिसकी कुल कीमत 15586.92 रुपए बताई जा रही है. यहां से टीम ने आरोपी केशव प्रसाद विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button