CG NEWS: 4 बच्चों के बाप संग भागी 2 बच्चों की मां, जाने क्या कहा पति ने …

गौरेला-पेंड्रा-मरवा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने साबित कर दिया है कि प्यार वाकई अंधा होता है. यहां एक दो बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई.
4 बच्चों के बाप संग भागी 2 बच्चों की मां, पति ने कहा- मुझे पत्नी वापस दिलाओसांकेतिक तस्वीर
प्यार अंधा होता है ये कई बार सुना है, लेकिन छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने साबित कर दिया है कि प्यार वाकई अंधा होता है. यहां एक दो बच्चों की मां पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह चार बच्चों के पिता के साथ भाग गई. जब इस बारे में महिला के पति को जानकारी लगी तो उसने पुलिस से कहा कि वो अपनी पत्नी के बिना जी नहीं सकता, वहीं महिला का कहना है कि वो अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती. हैरानी की बात तो ये है कि प्रेमी की पत्नी ने कहा कि उसे दूसरी महिला से कोई दिक्कत नहीं है (The mother of 2 children eloped with the father)
read more-CM बघेल बोले- BJP सिर्फ दूसरे-तीसरे स्थान के लिए संघर्ष करे….
मामला मरवाही के चरचेड़ी गांव का है. यहां जीवन लाल पनिका अपनी पत्नी फूलकुंवर और 4 बच्चों के साथ रहता है. मझगवां गांव में इनके रिश्तेदार रहते हैं. रिश्तेदारों के घर आने-जाने के दौरान जीवन लाल को अपने रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी पुरी से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों एक साथ भाग गए. दोनों ही परिवार जीवन लाल और राखी पुरी के एक साथ भागने से बहुत परेशान थे, सभी जगह दोनों को ढूंढा गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.
प्रेमी और पति के बीच जमकर हुई मारपीट
कुछ दिनों बाद ही जीवन लाल और राखी पुरी वापस लौट आए. जिसके बाद विवाहिता के पति राजेंद्र और प्रेमी जीवन लाल के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इधर विवाहित प्रेमिका का कहना है कि वो अपने प्रेमी जीवनलाल के बगैर नहीं रह सकती. उसने पुलिस से अपने पति राजेंद्र पनिका की शिकायत करते हुए घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उसने कहा कि वो अपने पति के पास वापस नहीं लौटना चाहती है (The mother of 2 children eloped with the father)
read more- CG NEWS: संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ एवं भुमिपूजन
अपनी पत्नी के बिना नहीं जी सकता
वहीं पति राजेंद्र का कहना है कि वो अपनी पत्नी राखी के बिना नहीं रह सकता. उसकी पत्नी को उसे सौंपा जाए. वहीं जीवन लाल की पत्नी का कहना है कि उसे अपनी सौतन से कोई दिक्कत नहीं है. उसका पति सौतन को लेकर घर आ जाए. वो उसके साथ हंसी-खुशी रह लेगी. कुल मिलाकर इस मामले से पुलिस भी बहुत परेशान नजर आ रही है.
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…