
मणिपुर। 8 जून को पश्चिम इंफाल में सिंगामेई पुलिस स्टेशन के निंगथेमचा करोंग में नौरिया पखांगलाक्पा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोरईसम केबी के आवास के गेट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कम तीव्रता का आईईडी बम फेंका और विस्फोट किया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस हमले की पुष्टि मणिपुर पुलिस ने की है (The miscreants fled after throwing IED bombs)
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 48 घंटों में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। मणिपुर सरकार के सलाहकार (सुरक्षा) कुलदीप सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिपुर के विस्थापित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 101.75 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद हिंसा प्रभावित मणिपुर में विस्थापित लोगों के लिए 101.75 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, “ मणिपुर में विस्थापितों को राहत देने के लिए गृह मंत्रालय ने 101.75 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। अपनी हालिया मणिपुर यात्रा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार को विस्थापित लोगों के लिए राहत पैकेज के वास्ते गृह मंत्रालय को अनुरोध भेजने का निर्देश दिया था। (The miscreants fled after throwing IED bombs)