तिल्दा नेवरा में निर्माण कार्य में सुरक्षा नियमों की हो रही अनदेखी

विकास के दौर में लोग सुरक्षा को अनदेखी कर रहे हैं। सरकारी भवन से लेकर निजी अपार्टमेंट, टाउनशिप, मॉल सहित अन्य प्रकार के बहु मंजिला इमारतों का निर्माण तेजी से होने लगा। ऐसे में तिल्दा नेवरा में भी विकास की गति तेज हुई और ऐसे बहु मंजिला इमारतों का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। सरकारी और निजी स्तर पर कई बड़े बड़े निर्माण कार्य जामताड़ा में किए गए और कई संचालित हैं। लेकिन इन निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी कार्यकारी एजेंसी व ठेकेदारों द्वारा की जा रही है। अधिकांश निर्माण स्थल पर फस्र्ट एड बॉक्स तक की व्यवस्था नहीं है
क्या कहता है नियम
बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन एक्ट के तहत निर्माण कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए पेयजल, विश्राम, फस्र्ट एड बॉक्स सेफ्टी कैप, दस्ताना और निर्माण कार्य यदि देर शाम तक होती है तो रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। यदि प्रावधानों के अनुरूप ऐसी व्यवस्था नहीं है तो जांच कर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
निर्माण के दौरान ईंट सिमेंट से होनेवाले कार्यों में मजदूरों के लिए फस्र्ट एड बॉक्स के साथ सेफ्टी कैप, दस्ताना आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं देर शाम तक निर्माण कार्य होने पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन कार्यकारी एजेंसी द्वारा प्रावधान के तहत निर्देशित इन मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके वजह से निर्माण कार्य स्थल पर अक्सर दुर्घटना घटती रहती है।