हड़ताली कर्मचारियों की बैठक खत्म, मंत्री रवींद्र चौबे करा रहे है मध्यस्ता, मुख्यमंत्री से होगी मुलाकात, फिर अंतिम निर्णय, पढ़िए बैठक में क्या हुआ…

The meeting of the striking employees is over रायपुर। महंगाई और गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर चल रही हड़ताल को अधिकारी-कर्मचारियों ने जारी रखने का फैसला लिया हैं। सभी जिलों के संयोजकों के बाद अब प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी बात रखी। हड़ताल जारी रखने के संबंध में कर्मचारी नेताओं के भाषण पर जोरदार तालियां बजी और भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं। इससे यह साफ हो गया हैं कि हड़ताल जारी रहेगी।
The meeting of the striking employees is over छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले रायपुर में चल रही बैठक खत्म हो गई है, बैठक के बाद प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग संगठन के प्रांत अध्यक्ष और जिले के जिला संयोजक जो इस आंदोलन को नेतृत्व कर रहे हैं, सभी शामिल हुए और लगभग सभी जिला संयोजक इस बात को लेकर आक्रोशित है, कि शासन के द्वारा तरह-तरह के आदेश जारी हो रहे हैं जब हम वार्ता के लिए जाते हैं फिर वेतन कटौती का आदेश कुछ अधिकारी लोग जारी कर देते हैं, इसके ऊपर से काफी लोगों में आक्रोश भी है
The meeting of the striking employees is over सरकार यदि वार्ता करना चाह रही है तो एक सकारात्मक निर्णय की तरफ हमको बढ़ना चाहिए, आज यह जो बैठक चालू हुआ, उससे पहले कर्मचारी फेडरेशन सरकार के प्रवक्ता व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से मिले थे और मंत्री रविंद्र चौबे मध्यस्था का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा की फेडरेशन के साथ हमारा भी संवाद चल रहा है, चीफ सेक्रेटरी से बात हुई है
The meeting of the striking employees is over और बहुत ही जल्द मुख्यमंत्री से हम लोग आज रात को चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री से चर्चा कराने के बाद जो एक बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे उसके बाद ही इस आंदोलन के संबंध में हमारी कोर कमेटी बनी हुई फेडरेशन की वहां उस बात को रखेंगे उसके बाद ही हम अंतिम निर्णय लेंगे