महापौर के बंगले में का छाप: ढेबर की मां बीपी की मरीज है. रमजान में सभी का उपवास चल रहा है. जब तक ईडी वाले रहेंगे तब तक हम लोग यहां बैठे रहेंगे: प्रमोद दुबे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी कांग्रेस नेता, अधिकारी और शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी की टीम रायपुर महापौर एजाज ढेबार के बंगले पहुंची है. इसकी सूचना मिलते ही बंगले के बाहर महापौर के समर्थकों की भीड़ जुट गई है. बंगले का दरवाजा खटखटा कर खोलवाने का प्रयास किया जा रहा है.
महापौर के बंगले के बाहर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे भी पहुंचे हैं. वे दरवाजा खोलवाने का प्रयास कर रहे. उन्होंने ईडी अधिकारियों से कहा कि एजाज ढेबर की मां बीपी की मरीज है. रमजान के महीने में सभी का उपवास चल रहा है. ऐसे में उन्हें ईडी दबाव न बनाए. एजाज ढेबर की मां को दवाई दी जाए.
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा, जब तक ईडी वाले रहेंगे तब तक हम लोग यहां बैठे रहेंगे. उनकी मां 75 साल की है, वह बेचारी पेशेंट है, उपवास है, दवाई चलता है. आखिर दवाई को तो समय पर दे देंगे ना ? बाकी चीजों के लिए हमारा हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन सीनियर सिटीजन है. उनकी मां की उम्र को देखते हुए हम इनके अधिकारियों से आग्रह कर रहे कि समय पर दवाई दे दें, उनका ख्याल रखें. कोई दबाव उनके ऊपर ना बनाएं. एक पुत्र होने के नाते उनका भी कर्तव्य है, सिर्फ छापा मारना है उनका कर्तव्य नहीं है. इतने संवेदनशील होंगे हमें ऐसा लगता है.
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा, यह कार्रवाई लगातार चल रही है. गिरीश देवांगन किसान का बेटा है. उसके घर में 140 क्विंटल धान मिला, इसके पहले एजाज ढेबर के यहां भी छापा पड़ा था, उसमें क्या मिला किसी ने डिस्क्लोज नहीं किया. संविधान में हर आदमी को अपने कर्तव्य के प्रति जानने का अधिकार है. हम ईडी के अधिकार क्या है, इसको हम चैलेंज नहीं कर रहे हैं. यह पूरे छत्तीसगढ़ में स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है. शुभेंदु अधिकारी जो पहले दूसरे पार्टी में था उसके यहां ईडी का जांच चल रहा था. जैसे ही वह भारतीय जनता पार्टी में आया, कमल छाप साबुन से जैसे नहलाएं, ईडी जांच बंद हो गया.
प्रमोद दुबे ने कहा, असम के मुख्यमंत्री पहले कांग्रेस में थे, उनके यहां ईडी का जांच हुआ, उसके बाद अब बीजेपी में आ गए. कर्नाटक के सबसे बड़े हीरो येदुरप्पा के यहां ईडी का छापा पड़ा, उसके बाद किसी को पता नहीं चला.
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी