CG BREAKING : भरी महफ़िल में कसडोल से कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, भीड़ में दे रही गालियां…वीडियो वायरल

बलौदाबाजार। कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभा में मौजूद लोगों के प्रति अपशद्बों का इस्तेमाल कर रही हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ आम लोगों के बीच चर्चा हो रही है. इसे भी पढ़ें : अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- * नेता, कुछ भी बोलते रहते हैं, मुख्यमंत्री बघेल के सामने नहीं टिकता कोई भाजपा का नेता.(Abusing in the crowd)
Read More : CG Crime : हॉस्पिटल में चोरी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार, हथौड़ा व चाबी का गुच्छा सहित अन्य सामान जब्त
दरअसल, पूरा मामला पलारी के ग्राम दतान में गुरुवार रात को आयोजित मातर उत्सव का है. कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव शकुंतला साहू मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दे रहीं थी. इसी दौरान कुछ लोग हंगामा करने लगे. इससे नाराज शकुंतला साहू ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस और भाजपा में परदेशी लोग आकर विधायक रहे, तब तो विरोध नहीं किया. परदेशियों की तलवे चाटते रहे. इसके बाद उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि, शकुंतला साहू ने अपने उद्बोधन के अंत में अपनी गलती का अहसास करते हुए बहन-बेटी समझकर माफी देने की भी बात कही.
बता दे कि पूर्व में बलौदाबाजार में पदस्थापना के दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ भी संसदीय विधायक शकुंतला साहू की बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ था. यही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय भी इसी प्रकार के गाली का वीडियो वायरल हुआ था. गुरुवार को ग्राम दतान में हुए घटनाक्रम के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि वाकई कुछ लोग ज्यादा ही हंगामा कर रहे थे, जिसके कारण संसदीय सचिव को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस तरह की बात कह डाली.(Abusing in the crowd)