कोरिया :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, नारायणपुर के प्रधानपाठक मनोहर सिंह सुधाकर को जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार लोक शिक्षण संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा निलंबित कर दिया गया है. उक्त प्रधानपाठक द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से शाला के कक्षा में झाड़ू लगवाया जा रहा है, ऐसा एक विडियो में देखा गया जो जांच के दौरान सत्य पाया गया.(The headmaster of Pre-Secondary School)
read also-अब हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी, इन राज्यों को मिली मंजूरी, जानिए कब से होगा लागू नियम
प्रधानपाठक श्री सिंह का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1)(तीन) (दो) (तीन-क) (ग) के उल्लंघन का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सिंह सुधाकर का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.(The headmaster of Pre-Secondary School)
read also-स्कूलों में नहीं हो रही सफाई, 135 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल सफाई कर्मचारी