The government once again gave a big gift,सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा,सरकार ने एक बार फिर दी बड़ी सौगात,

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज ने एक बार फिर बड़ी सौगात दे दी है। सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़तोरी की है। यानि अब इन अफसरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पहले प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाता था। ये रकम 1 जनवरी 2022 से भुगतान किया जाएगा। the government once again gave a big gift
read more:बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 5 की मौत, बस चालक फरार
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के 7.50 लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी। सावन के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए सीएम ने कहा था कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त में लगाया जाएगा और सितंबर की सैलरी में मिलने लगेगा। इस फैसले से वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार पर लगभग 625 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। बता दें कि प्रदेश में 6 लाख 40 हजार नियमित और 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी हैं। the government once again gave a big gift,
डीए बढ़ने से 15500 रु. मासिक वेतन पाने वालों को 465 रुपए और अधिकतम 2 लाख 15 हजार रुपए पाने वालों को हर महीने 6441 रुपए का फायदा होगा। इनमें अखिल भारतीय सेवा के अफसरों से लेकर राज्य के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इससे सरकार पर सितंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच 625 करोड़ रु. का अतिरिक्त खर्च आएगा the government once again gave a big gift,