अब मतदान केंद्रों में लाइन लगा न नहीं पड़ेगा, घर बैठे ऐसे देंगे वोट,
रायपुर। बता दे की विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों में सौ फिसदी मतदान के लिए प्रशासन की ओर से आज बुढ़ातालाब विवेकानंद सरोवर परिसर में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम के सदस्य मतदाताओं को मतदान का महत्व बताएंगे।
ये भी बता दे की 26 अगस्त को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथाून का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत शासकीय अधिकारी-कर्मचारी ओर आम लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। वाकेथॉन सुबह 7 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा से शुरू होकर आनंद नगर चौक होते हुए केनाल लिंक रोड से छत्तीसगढ़ क्लब और गांधी चौक होकर वापस मरीन ड्राइव पहुंचेगा।
इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता अपने घर से भी मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिला मतदाताओं और 60 से 80 साल के वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें मतदान केंद्रों में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।