बीजेपी को लगा झटका, चुनाव से पहले पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सैकड़ों समर्थकों ने थामा कांग्रेस का हाथ
पाल। बता दे की मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। एक साथ कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सागर, निवाड़ी,दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, बीजेपी पूर्व विधायक के भाई है जितेंद्र जैन, निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा सेकड़ों समर्थको के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सदस्यता ली है। साथ रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी बेटे और बहू, देवराज बागरी और वंदना बागरी भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इसके अलावा दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी कांग्रेस में शामिल होंगे।