
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बच्चों का एक टीचर के प्रति लगाव ऐसा कि उनका ट्रांसफर होते ही गुस्सा फूट पड़ा और छात्राएं सड़क पर उतर आईं। स्टूडेंट्स ने कलेक्टोरेट का घेराव कर टीचर का तबादला आदेश निरस्त करने की मांग करने लगे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने टीचर का प्रायोजित आंदोलन बताकर उल्टा छात्राओं को फटकार लगाना शुरू कर दिया, तब अपनी सफाई देते हुए छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं। मामला सीपत इलाके के सरकारी गर्ल्स स्कूल का है.
read more-कांग्रेस विधायक ने शराब बंदी को लेकर दिया बड़ा बयान,शराब बंदी जनता का मुद्दा नही है…
छात्राओं ने बताया कि उनके स्कूल में 9 व्याख्याता(लेक्चरर) और 3 विज्ञान सहायक टीचर हैं। उनके साथ टीचर अजय कुमार ताम्रकार भी स्कूल में पदस्थ हैं, जो एक साथ दो क्लास की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और पांच-पांच पीरियड लेते हैं। उनके भरोसे ही बच्चों की पढ़ाई हो रही है। बाकी के टीचर अपने-अपने हिसाब से क्लास लेते हैं। ऐसे में उनका तबादला अब कोटा ब्लॉक के चपोरा स्कूल में कर दिया गया है। वो पढ़ाते थे, उन्हें भी हटा दिया गया है.(angry girls reached the collectorate)
स्टूडेंट्स बोलीं- पैरेंट्स ने भेजा है कलेक्टोरेट
नेहरू चौक से कलेक्टोरेट पहुंची छात्राएं मेन रोड में भटक रहीं थीं और कलेक्टर ऑफिस का पता पूछ रहीं थीं। छात्राओं ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि तिमाही परीक्षा होने वाला है और स्कूल में पढ़ाने वाले इकलौते टीचर का बिना किसी वजह ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पैरेंट्स को दी, तब उन्होंने कलेक्टर से शिकायत करने की सलाह दी। बच्चियों ने कहा कि पैरेंट्स के कहने पर सभी यहां आई हैं.
छात्राओं की भीड़ देखकर भड़के DEO ने लगाई फटकार
छात्राओं ने बताया कि उनकी भीड़ देखकर DEO डीके कौशिक उनसे बात करने आए थे। आते ही उन्होंने छात्राओं से कहा कि तुम लोगों को टीचर ने ऐसा करने के बोला है और यहां भेजा है। उनकी बातों को सुनकर छात्राओं ने विरोध किया और अपनी समस्याएं बताना शुरू किया, तब DEO कौशिक भड़क गए। हालांकि, बाद में उन्होंने छात्राओं को आवेदनपत्र देने की बात कही। इसके अलावा डीईओ ने कहा है कि बच्चों का आरोप बेबुनियाद है। सभी टीचर पढ़ा रहे हैं। जिनका तबादला किया गया है। उनकी जगह किसी और को ले आएंगे.
SDM को भी बताई समस्या
कलेक्टोरेट पहुंची छात्राओं ने कहा कि स्कूल में पदस्थ टीचर अजय कुमार ताम्रकार अकेले स्कूल को संभाल रहे हैं। स्कूल में बाकी के टीचर को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है। जबकि, अजय सर अकेले कई कक्षाओं को संभालते हैं और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। उनका ट्रांसफर होने के बाद स्कूल की पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी.(angry girls reached the collectorate)