एक परिवार 72 लोग, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी, , बहू का खाना बनाते वक्त छूटता है पसीना, जाने परिवार कैसे साथ रहता है…

सोलापुर : आज के समय में लोग सयुंक्त परिवार से अधिक एकल परिवार में रहना पसंद करते है। कुछ लोग सयुंक्त परिवार में रहने की बात सोचते ही नहीं है। पहले भारत में सयुंक्त परिवार का चलन था लेकिन धीरे-धीरे ये कम होता गया। तब एक परिवार में 20 से 25 लोग एक साथ रह लेते थे लेकिन तब संयुक्त परिवार में लोग आसानी से साथ रह लेते थे। अब ऐसा कम देखने को मिलता है कि 20-25 लोग एक साथ एक घर में रह रहे हैं। यहां आपको ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसमें 75 लोग एक साथ एक छत के नीचे रहते हैं। आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इस बड़े 72 लोगों के परिवार के बारे में जहां 4 पीढ़ी एक साथ रहती है। (72 people live together)
72 लोग रहते हैं एक साथ
महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले इस बड़े संयुक्त परिवार में 20-25 नहीं बल्कि कुल 72 सदस्य हैं और जो एक साथ एक छत के नीचे एक घर में साथ रहते हैं। परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ रहती है। ये परिवार कर्नाटक का है लेकिन 100 साल पहले यह परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर में आकर रहने लगा। फिर यह परिवार यहीं बस गया। यह परिवार कई तरह के बिजनेस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार का हर महीने का बिजली का खर्च 40 से 45 हजार रुपये आता है। हालांकि, इतने खर्चों के बाद भी ये परिवार कारोबार में अपनी सफलता के पीछे का राज सयुंक्त परिवार को मानता है। आज के समय में ऐसा परिवार खासकर 72 लोगों को परिवार मिलना मुश्किल है। (72 people live together)
READ ALSO-पूर्व सीएम ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की वजह…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी