योग प्लाजा में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, साथ ही विद्यार्थियों को दिया गया सर्टिफिकेट
महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी रायपुर में स्थित योग प्लाजा में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। योग प्लाजा (योग सेंटर) रायपुर द्वारा रुद्राभिषेक एवमं AYTTC, NTTC कोर्स पूरा करने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में साओल हार्ट सेंटर रायपुर के डायरेक्टर चंदन शुक्ला एवमं अतिथि के रूप में योगाचार्य अनिल चंद्राकर(अध्यक्ष- छ.ग. योग शिक्षक संघ) उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि योग प्लाजा एवं मोक्ष हॉलिस्टिक क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान में नेचुरोपैथी सर्टिफिकेट प्रोग्राम चलाया गया जिसके प्रथम बेच का कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को ज्ञानेश शर्मा के हाथों से प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं प्रेषित किए।
ज्ञानेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में योग- नेचरोपैथी के वर्तमान समय में महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि एक कुशल योग-नेचरोपैथी प्रोफेशनल के रूप में अपने आपको समाज में स्थापित कर स्वरोजगार के साथ समाज सेवा का संदेश दिए। चंदन शुक्ला ने बताया कि योग और आधुनिक चिकित्सा पद्धति एक दूसरे के सहयोगी सिद्ध हो रहे हैं आज बड़े पैमाने पर योग की वैज्ञानिक पहलुओं पर अनुसंधान कार्य किए जा रहे हैं जिससे योग की विश्वसनीयता पूरे विश्व भर में व्यापक रूप में आम लोगों के जीवन चर्या का अंग बनते जा रहा है।
अनिल चंद्राकर ने बताया कि योग डिग्री/डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों जो स्वरोजगार और योग- नेचरोपैथी प्रोफेशनल के रूप कार्य करने की दिशा में जो आगे बढ़ना चाहते हैं उन लोगों को विशेष रूप से स्पेशलाइजेशन सर्टिफिकेट कोर्स करने की आवश्यकता होती है जिससे कि वह अपने आप को एक कुशल योग-नेचरोपैथी प्रशिक्षक/ थैरेपिस्ट के रूप में स्थापित कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। इस दिशा में योग प्लाजा विगत कई वर्षों से कार्य कर करते हुये योग क्षेत्र प्रोफेशनल तैयार कर रहे हैं जो, सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। निश्चित रूप से इस प्रकार के स्पेशल सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों में सामान्य योग कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की अपेक्षा उनके व्यक्तित्व और उनके कार्य कुशलता में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इस अवसर पर योग प्लाजा के निदेशक विक्रमदीप साहू, नीलिमा नागवानी, प्रद्युम्न यादव, शिव साहू, प्रणमा घोष एवं भारी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे।