ndependence Dayछत्तीसगढ़बड़ी खबर

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा, दर्शकों का मोहा मन*

गरियाबंद*:- जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ गरिमामय माहौल में मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंच पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले उपस्थित थे। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया।

मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी -कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के तीन उत्कृष्ट गौठानों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री सनत कुमार ठाकुर, परेड कामंडर टू आईसी निरीक्षक श्री शिवशंकर हुर्रा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला , द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल 16वीं वाहिनी एवं तृतीय स्थान पर जिला नगर सेना पुरूष को मिला। मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर स्काउड गाईड पुरूष, द्वितीय में एन.सीसी पुरूष, तृतीय स्थान पर एनसीसी महिला को प्राप्त हुआ। इसके अलावा 11 प्लाटून कामाण्डर को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।

जिले के तीन उत्कृष्ट गौठान हुए पुरस्कृत समारोह में जिले के तीन उत्कृष्ट गौठानों को पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रथम ग्राम पंचायत तांवरबाहरा गौठान समिति के अध्यक्ष श्री देवलाल ध्रुव को 25 हजार रूपये का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर ग्राम पंचायत सढ़ौली गौठान समिति के अध्यक्ष श्री लीलाम्बर शांडिल्य एवं तृतीय स्थान पर ग्राम पंचायत के नागझर गौठान समिति के अध्यक्ष श्री चरण यादव को प्रशस्ति एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान एंजेल्स एंग्लो पब्लिक स्कूल, द्वितीय पोस्ट मैट्रिक आवासीय कन्या छात्रावास एवं तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वर नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत डीएफओ श्री मणिवासगन एस, सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री नवीन भगत, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button