छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Raipur: SDM कार्यालय में हुवा ईवीएम का प्रदर्शन मतदाताओं ने किया माक पोल, राधा कृष्ण विद्यालय ने भी दिया मतदाता जागरूकता अभियान…

आरंग: सोमवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में अनु विभागीय कार्यालय आरंग में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाते हुए माक पोल किया, एवं मशीन की पारदर्शिता को अच्छे से जाना। साथ ही एसडीएम विश्वकर्मा ने नए मतदाताओं से 31 अगस्त तक नाम जुड़वाने,काटने एवम संशोधन की बात कहते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील की और प्रेरित किया की अनुभाग ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में आकर कोई भी मतदाता डेमोंसट्रेशन कर सकता है उन्होंने आगे कहा कि हमारे मास्टर ट्रेनर स्वीप जागरूकता अभियान से जागरूकता का क्रम बनाए रखे हैं।

अपरान्ह राधा कृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निर्भीकता से अपनी अभिव्यक्ति दी, वही जागरूकता गतिविधि में स्वीप प्रभारी मास्टर ट्रेनर शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने जागरूकता नारे, नुक्कड़ नाटक,जागरूकता गीत के माध्यम से प्रलोभन रहित मतदान का संदेश दिया तथा प्राचार्य अशोक ठाकुर ने निष्पक्ष मतदान की शपथ करवाई। इस अवसर पर तहसील निर्वाचन टीम राकेश साहू, शरद अग्रवाल, भूषण जलक्षत्रि एवं विद्यालय के शिक्षक गण श्वेता अग्रवाल, नंदनी चंद्राकर, रेवती लोधी, रानू सेन, देवेंद्र साहू, योगेंद्र लोधी, विक्की साहू, कनक यादव आदि एवं हायर सेकेंडरी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button