प्रतापपुर – जल संसाधन विभाग के निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. महान नदी स्थित गोंदा गांव में जल संसाधन विभाग प्रतापपुर के द्वारा 5.50साढ़े पांच करोड़ की लागत से फरवरी 2021 मे अनुबंध कर एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष जगतलाल आयाम समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. साथ ही विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा खुलेआम एनीकट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.
जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत आयाम निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया वहां पर पुराने सरिया व उपयोग किए जा रहे घटिया गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है अंबिकापुर के चहेते ठेकेदार द्वारा सरकारी राशि का दुरूपयोग करते हुए एनीकट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिनके साइड इंचार्ज को इतना तक नहीं पता की सीमेंट, गिट्टी और रेत कितनी मात्रा में मिलानी है, ऐसे में काम की गुड़वत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है
जनपद पंचायत के अध्यक्ष ने कार्यपालन अभियंता और ठेकेदार के बीच सांठ-गांठ का लगाया आरोप
इस पूरे मामले मे जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम आरोप लगाते हुए कहा इनसे ठेकेदार और कार्यपालन अभियंता का पूरी तरीके से सांठ-गांठ करते भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है जिसमें उप संभाग प्रतापपुर में यह कार्य चल रहा है जबकि इस कार्य में सारे अधिकारी उप संघार सूरजपुर के हैं जिससे साफ नजर आ रहा है कि अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी घर बैठे कार्य का मूल्यांकल करते हुए ठेकेदार से मोटी कमीशन लेकर राशि भुगतान कर रहे हैं.