क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG Crime: बदमाश हुए बेखौफ 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी व्यपारियों की कार से लूट, शीशा तोड़कर लाखों रुपये पार, देखे वीडियो…

रायपुर: राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने महज 24 घंटे के भीतर रायपुर के अलग-अलग इलाकों में उठाईगिरी की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गंज थाना क्षेत्र में जहां कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नगद और इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर लिया गया, वहीं देवेंद्र नगर इलाके में सिटी सेंटर मॉल के पास कपड़ा व्यापारी की कार से साढ़े 3 लाख रुपये की उठाईगिरी की गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। (Two prominent businessmen’s cars were robbed, lakhs of rupees were stolen by breaking the glass)

महासमुंद निवासी प्रदीप चोपड़ा की डूबरतराई, सदाराम मार्केट रायपुर में प्लास्टिक मटेरियल की “अरिहंत मार्केटिंग” नाम से दुकान है और पंडरी महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में “पास लिविंग” नाम से फर्नीचर की दुकान संचालित करते हैं। उनके साथ काम करने वाले भांजे सागर जैन की अगले माह शादी है। शादी की खरीदारी के लिए वे 3 लाख रुपये नीले ऑफिस बैग में लेकर 11.30 बजे अपनी होंडा सिटी कार (CG 04 LM 1004) से रायपुर पहुंचे। (Two prominent businessmen’s cars were robbed, lakhs of rupees were stolen by breaking the glass)

शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के पास महाराजा फुटवेयर के सामने निर्माणाधीन मॉल के किनारे कार खड़ी की। बैग को चेक कर पीछे सीट पर रखा और कार लॉक कर दुकान चले गए। रात करीब 8 बजे जब वे पैसे लेने लौटे तो देखा कि कार के बाईं ओर पीछे के दरवाजे का कांच टूटा हुआ है। अंदर रखा नीले रंग का ऑफिस बैग, जिसमें कुल 3 लाख रुपये थे, गायब मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने कांच तोड़कर रकम चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। (Two prominent businessmen’s cars were robbed, lakhs of rupees were stolen by breaking the glass)

इससे पहले गंज थाना क्षेत्र के तेलीबांधा इलाके में व्यवसायी प्रवेश अग्रवाल की कार से 10 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, टैब और अन्य कीमती सामान पार हुआ। 12 जनवरी की शाम वे अपनी कार (CG-04-PE-9909) से रायपुर कोर्ट गए थे। शाम करीब 5.45 बजे अपोलो डायग्नोस्टिक क्लिनिक के सामने कार खड़ी कर अंदर चले गए। (Two prominent businessmen’s cars were robbed, lakhs of rupees were stolen by breaking the glass)

करीब 6.20 बजे लौटने पर कार का पिछला कांच टूटा मिला और पीछे रखे बैग गायब थे। पीड़ित के अनुसार बैग में 10 लाख रुपये नगद, एप्पल लैपटॉप, सैमसंग टैब, हार्ड डिस्क और डेबिट-क्रेडिट कार्ड थे। CCTV फुटेज में 4 से 5 संदिग्ध युवक कार के आसपास घूमते दिखे, जिनमें से एक युवक नीली शर्ट पहने कांच तोड़कर बैग ले जाता नजर आया। (Two prominent businessmen’s cars were robbed, lakhs of rupees were stolen by breaking the glass)

शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई उठाईगिरी की घटना से सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button