इन दिनों लगातार जशपुर जिले में शिक्षा की बदहाल तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसके बावजूद जिले में न तो शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है न शिक्षक। लगातार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नियंत्रण स्कूलों से खोता जा रहा है। ताजा मामला है जशपुर जिले के आत्मानंद स्कुल मनोरा का जहाँ ऐसी तस्वीर सामने आई है जो उत्कृष्ट शिक्षा के सारे दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।आत्मानंद स्कूलों में करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्कूली बच्चे हमाली करते नजर रहे हैं जो बाल अधिकारों के हनन का सीधा मामला दिख रहा है हांलाकि यह जांच का विषय है.
आपको बता दे की ये तस्वीर मनोरा स्वामी आत्मानंद स्कूल का है और जब स्कूल में जब पत्रकारों ने बात चीत की तो पता चला की स्कूल में कोई भी भृत्य नही हैं,बच्चे डेक्स और बेंच को इस तरह से ही रोज इधर उधर करते रहते हैं।प्रिंसिपल भी किसी तरह की व्यवस्था नही करते जिसके कारण ये रोज का काम हो गया हैं, बेंच के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है.(Swami Atmanand English Medium)
जिसमे मनोरा स्वामी आत्मानंद के बच्चे इंग्लिश में गाना गाते हुए दिख रहे हैं,सुबह बच्चो से यही गाना गवाया जाता हैं राजकीय गीत को दरकिनार कर इस गाने पर जोर दिया जाता हैं।लोग इसे एक धर्म विशेष का भजन बता रहे हैं मगर हमारा चैनल इस गाने को किसी धर्म विशेष से जुड़े रहने की पुष्टि नहीं करता।मगर यह सच है तो जांच का विषय है और जांच कर इस गाने को गवाने की अनुमति देने वाले जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए.(Swami Atmanand English Medium)