प्रदेश में एंटीकरप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही बिलाईगढ़ जनपद सीईओ सहित तीन पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार……

सोनु साहू रायपुर :- प्रदेश में लगातार अधिकारियों के द्वारा रिश्वत की मांग को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिल रही थी और आज प्रदेश में एक ही समय मे 4 जगहों पर फिल्मी अंदाज से एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमे से 1 जनपद सीईओ सहित 3 पटवारी को रिश्वत लेते पकड़े है।
पहली कर्यवाही बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ में पदस्त जनपद सीईओ आरोपी कुलेश्वर गायकवाड़ उम्र है 60 वर्ष पंचायत सचिव ने एसीबी में शिकायत की थी कि स्कूल अहाता निर्माण कार्य का बकाया 03 लाख की राशि का भुगतान करने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी रायपुर की टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी कुलेश्वर गायकवाड़, को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके शासकीय आवास, बिलाईगढ़ में पकड़ा गया है।
दूसरी कर्यवाही आरोपी मुकेश कुमार बिसाई, उम्र 27 वर्ष, पटवारी, उंगारपाल, भनपुरी, जिला बस्तर को उसके प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की प्रार्थी से नामांतरण करवाने के एवज में 8000 रुपये की रिश्वत की मांग किया गया था । शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की जगदलपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर कार्यालय से 8000 रू. नगद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
तीसरी कार्यवाही आरोपी अमित गुप्ता, उम्र 30 वर्ष, पटवारी, हल्का नं. 26, भेसकी, बरियों, तहसील राजपुर, जिला बलरामपुर बी-1, नक्शा, खसरा की नकल देने के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग किया गया था शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की अंबिकापुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी को आम जगह से 40,000 रू. नगद का पहला किश्त रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
चौथी कार्यवाही आरोपी गजेन्द्र चंद्रवंशी, उम्र 37 वर्ष, पटवारी, हल्का नं. 22,23, सहसपुर, लोहारा, जिला कवर्धा प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि ऋण पुस्तिका बनाकर देने के एवज में 11,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी उनके कार्यालय में 11,000 रू. नगद रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
एसीबी के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं पंकज चंद्रा,और पुलिस अधीक्षक, एसीबी के नेतृत्व में एसीबी यूनिट रायपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर की टीम ने आज राज्य में बड़ी कार्यवाही कर अवैध रिश्वत की मांग करने वाले चार अधिकारियों/कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया आपको बता दे की चारों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।