टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाली है। आपको जानकार हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है.(India South Africa T20 match)
read also-
दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी रही थी। वहीं, 2022 में हुई सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। यानी पिछले 7 साल में दोनों टीमों के बीच भारत में 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। आइए आपको आज होने वाले मैच का हेड टु हेड रिकॉर्ड, पिच की जानकारी, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और कुछ मजेदार फैक्ट्स बताते हैं.
पहले दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड देख लीजिए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत 11 में जीता है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने आठ मुकाबले में जीत हासिल की। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच चार महीने में यह दूसरी टी-20 सीरीज है। इसी साल जून में अफ्रीकी टीम पांच मैच खेलने के लिए भारत आई थी। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था.
कहां देख सकते हैं मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी +हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच की पल-पल की जानकारी आपको भास्कर एप पर मिलेगी.(India South Africa T20 match)