
नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी सहित प्रदेश के 20 से अधिक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों से खतरे की आशंका के मद्देनजर इन नेताओं-कार्यकर्ताओं का सुरक्षा कवर बढ़ाया गया है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से इन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है. इन नेताओं में ज्यादातर बस्तर क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस के प्रखंड, पंचायत और जिला स्तर के पदाधिकारी हैं.
सूत्रों का कहना है कि लगभग 24 लोगों को ‘एक्स’ श्रेणी का सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है, जबकि ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ के अध्यक्ष अमित जोगी को सीआरपीएफ की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों ने बताया कि वीआईपी सुरक्षा कवर इस साल दिसंबर तक के लिए दिया गया है क्योंकि उस समय तक चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.