
रायपुर: निगम का मुख्य मार्गो के किनारे रखे कण्डम वाहनों को हटाने का अभियान जारी है। साथ ही शहर के सभी क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों के सामने सड़क में रखे भवन निर्माण सामाग्री, दुकानों के बाहर रखे सामानों पर भी कार्रवाई सी गई। आज सभी जोन क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाये गये जिसमें मुख्यतः सारथी चौक के पास एवं बोरियाखुर्द में सर्विस रोड़ के किनारे रखे कण्डम वाहनों को हटाया गया।
सड़क में फैली भवन निर्माण सामाग्री के कुल 14 प्रकरण में समान जब्ती एवं जुर्माना वसूला। जोन क्रमांक 10 ने लालपुर पर अवैध कब्जा एवं अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया। नगर निवेश विभाग (मुख्यालय) की सेन्ट्रल टीम द्वारा कोतवाली चौक से चिकनी मंदिर, पेटी लाईन, बंजारी मंदिर होते हुए मालवीय रोड में दुकान के बाहर सामान रखकर विक्रय करने वालों पर कार्यवाही की।