
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के जंगल में युवक-युवती की लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं लोगों ने हत्या के विरोध में नगर बंद कर चक्काजाम कर दिया है। मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज नगरवासियों ने चक्काजाम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगे जंगल में संदिग्ध हालत में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।