
कांकेर । ब्रह्मानंद की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है। ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि गैंगरेप मामले में ये गिरफ्तारी की है। आज ही बीजेपी प्रत्याशी ने मतदान करने के दौरान कहा था कि अगर झारखंड पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आती है कि मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं, हालांकि झारखंड हाईकोर्ट ने ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिये थे, लेकिन कोर्ट के निर्देश नहीं मिलने का हवाला लेकर झारखंड की पुलिस ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने पहुंच गयी है। ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड की पुलिस कांकेर पहुंची हुई थी। झारखंड की पुलिस के साथ कांकेर की भी पुलिस भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Read More: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने की राजिम विधानसभा छुरा में कई घोषणाएं
हालांकि इससे पहले ये खबर आयी थी कि झारखंड हाईकोर्ट से ब्रह्मानंद नेताम को बड़ी राहत मिल गयी है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ रेप के आरोप लगे थे। हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।इधर ब्रह्मानंद नेताम ने राहत पर खुशी जतायी थी। उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है और सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी चरित्र हत्या की कोशिश की गयी थी, लेकिन कोर्ट ने राहत देकर ये साबित कर दिया है कि आरोप राजनीति से प्रेरित है।
Read More: CM भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले के गांव छुरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की…