क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

RAIPUR: तेलीबांधा फायरिंग करने वालों का बाइक निकला चोरी का, झारखंड से हुआ था बाइक चोरी…

रायपुर: राजधानी रायपुर के Telibandha Police Station तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पीआरए ग्रुप PRA Group के ऑफिस के बाहर शूटरों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में नई जानकारी सामने आई है। वारदात को अंजाम देने से पहले शूटरों ने झारखंड से पल्‍सर गाड़ी चोरी की थी। चोरी की यह वारदात 10 जुलाई को हुई थी। इसके बाद वह उसी बाइक से रायपुर पहुंचे। यहीं वे दो दिन रुके।

chhattisgarh news इसके बाद 13 जुलाई की सुबह 10.54 बजे फायरिंग की और कुछ दूर में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इससे पहले शूटर लोकल कनेक्शन के माध्यम से चोरी की बाइक लेते थे, या फिर पड़ोसी जिले से वारदात करते थे। इस बार प्लान को बदला और सीधे वहीं से चोरी की बाइक लेकर आए।

उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के शूटरों द्वारा दहशत और वसूली के लिए फायरिंग करने की यह पहली घटना नहीं है। यह गैंग प्रदेश में पिछले करीब चार साल से अपनी पैठ जमा चुका है। पीआरए ग्रुप बार्बरिक प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में फायरिंग करने से पहले आरकेटीसी के शंकर नगर ऑफिस में गैंग के शूटरों ने पिछले साल फायरिंग की थी।

उस समय इस गैंग की चर्चा नहीं हुई थी। पुलिस ने गैंग का राजफाश नहीं किया था। गैंगस्टर्स पिछले चार-पांच साल से प्रदेश के कोयला, कंस्ट्रक्शन, सरकारी ठेकेदारों को टारगेट कर रहे हैं। उन्हें डरा-धमकाकर वसूली कर रहे हैं। प्रोटेक्शन मनी नहीं देने पर फायरिंग कराते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button