
बिलासपुर के तखतपुर में 15 वर्षीय 10वीं कक्षा की छात्रा से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. बच्ची हर रोज की तरह पढ़ाई करने स्कूल गई थी. जहां से रेपिस्ट ने उसे चाचा के घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया.
DJ operator raped student- मिली जानकारी के मुताबिक अरोपी युवक स्कूल से घुमाने ले जाने का झांसा देकर अपने चाचा के घर ले गया. जहां ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की.
पीड़िता के मुताबिक युवक से इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई थी. पिछले 1 महीने से युवक युवती इंस्टाग्राम में चैट करते थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तखतपुर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया.
DJ operator raped student- बताया जा रहा है कि आरोपी युवक डीजे बजाने का काम करता है. पुलिस की गिरफ्त से आरोपी युवक बाहर है. आरोपी युवक की तखतपुर पुलिस तलाश कर रही है.