धमतरी: महिला शिक्षिका से पर्स लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है, प्रार्थिया किरण धमगाय निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेशर, पेशा शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे जब वह डॉ. हीरा महावर के क्लिनिक (मकई चौक पेट्रोल पंप के सामने) इलाज कराने जा रही थीं, तभी अठवानी गली के पास स्कूटी खड़ी करने के बाद पैदल क्लिनिक की ओर जाते समय दो अज्ञात युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनका पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़िता ने तत्काल अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और उनके साथ सिटी कोतवाली पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पर्स में 2500/- रूपये नगद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी प्रारंभ की। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही मुकेश यादव पिता स्व. अरुण यादव (उम्र 19 वर्ष), निवासी कर्मा माता चौक, नयापारा वार्ड धमतरी को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया तथा बताया कि घटना में उसके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर एनएस 200 मोटर साइकिल, पर्स, 500/- रूपये नगद रूपये, 2 एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक: 303/2025धारा: 304(2), 3(5) बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नाम
मुकेश यादव पिता स्व. अरुण यादव उम्र: 19 वर्ष निवासी: कर्मा माता चौक, नयापारा वार्ड, धमतरी
एक विधि से संघर्षरत बालक






