गरियाबंद:- अवैध शराब बिकी करने वाले के खिलाफ छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिले के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में दिशनिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी० सी० पटेल एवं एसडीओपी श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन जिले में लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में आज प्रशिक्षु डी०एस०पी० प्रवीण भारती थाना प्रभारी छुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा के प्र०आर० 511 धनुष निषाद एवं अन्य स्टाफ को हमराह लेकर शाम को धर-पकड की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकडा गया। आरोपी कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पश्चात जेल दाखिल किया गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी०एस०पी० प्रवीण भारती के नेतृत्व में प्र०आर० 511 धनुष निषाद, आरक्षक 441 डिगेश्वर साहू, आरक्षक 580 रिजवान, आरक्षक 558 अखिलेश वैष्णव, म०आर० 513 लता पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
-नाम आरोपी :-
खिलेश्वर ध्रुव पिता धनेश्वर ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिन पीपरछेडी थाना छुरा
-जप्ती –
07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400 रूपया।