छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
RJ Exclusive : बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस नेताओं का जुआ खेलते फोटा हुआ वायरल, पुलिस प्रशासन मौन

सोनु साहू:- बिलाइगढ़ ब्लाक में चल रहा है जुआ सट्टा जोरो से।
जुआ खेलते सोशल मीडिया में हुआ फ़ोटो वायरल।
बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस नेता व बासउरकुली के सरपंच गणेश राम यादव के साथ 9 लोग जुआ खलते नजर आ रहे है।
सूत्रों से पता चला है कि धारासिव जंगल मे रोज लाखो रुपयों का चलाता है जुआ।
आप तस्वीर में सीधे देख सकते है कि कैसे 52 पत्ति के साथ पैसा रख कर चल रहा है अलग अलग गुटों में जुआ।
बिलाईगढ़ विधनसभा में लगातार हो रहा है जुआ सट्टा का कारोबार।
पुलिस प्रशासन मौन नजर आ रहे है।
अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद इस कांग्रेस नेताओ के ऊपर होगा कार्यवाही या इन नेताओं को दिया जाएगा संरक्षण।
ख़बरें और भी…
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…