RAIPUR: एचडीएफसी बैंक में मारपीट करने वाला आरोपी राजा बंजारे गिरफ्तार, अरुण त्रिपाठी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की विक्की खूबी राम लहरिया अपने खाता में अपने खाता में चार लाख रुपए जमा करते समय 10 नॉट कम पाए जाने पर सीसी फुटेज में टेक्निकल त्रुटि के वजह से हिसाब किताब का मिलान नहीं सही नहीं होने पर खूबी राम डहरिया के साथ आए हुआ लड़का राजा बंजारे पिता राम लखन बंजारे 25 वर्ष ग्राम बरड़ीह
थाना खरोरा द्वारा प्रार्थी से मां बहन की अश्लील गाली गुफ्तार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने दर्ज कराई थी जिस पर आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबन्धक कार्यवाही की गई हैं। तहसील कार्यालय पेश किया गया है