गोमर्डा अभ्यारण में शिकारियों का आतंक, भालू की खाल उतार फेंकी खोपड़ी, वन विभाग की गश्त पर सवाल…

बिलाईगढ़: गोमर्डा अभ्यारण के मल्दा भालुकोना बीट अंतर्गत ग्राम कपरतूंगा के तालाब में भालू की खोपड़ी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. अज्ञात शिकारियों ने भालू का शिकार कर उसकी खाल बेरहमी से उतार दी और सिर को तालाब में फेंक दिया. इस घटना ने वन विभाग की गश्त व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि रेंजर से लेकर बीट गार्ड तक नियमित गश्त नहीं करते, जिससे शिकारियों के हौसले बुलंद हैं.
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्निफर डॉग की मदद ली गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग पूरी तरह प्रभारियों के भरोसे है और जंगल में शिकारियों का दबदबा कायम है. यहां तक कि राष्ट्रीय पशु बाघ के शिकार मामलों पर भी विभाग चुप्पी साधे रहता है.
बता दें, विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं. विभाग की यह नाकामी न केवल वन्यजीव संरक्षण के लिए कलंक है, बल्कि यह साबित करती है कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो जंगल और उसके निवासी पूरी तरह असुरक्षित रह जाएंगे. फिलहाल, इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मुख्यालय में मौजूद नहीं है.