देशबड़ी खबर

शादी से लौट रहे 10 लोगों की मौत, बस पलटने से हुआ भीषण हादसा

ऑस्ट्रेलिया। न्यू साउथ वेल्स (NSW) के हंटर वैली में वाइन काउंटी ड्राइव पर एक बस पलटने से भीषण हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग से क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बस 40 लोग सवार थे. हादसे में 18 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बस के चालक और एक 58 वर्षीय व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. न्यू साउथ वेल्स के ग्रेटा कस्बे में हुए बस हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एक बयान में कहा कि हादसा रात 11:30 बजे के बाद हुआ. फिलहाल यही माना जा रहा है कि ये हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. हालांकि हमने आसपास के एरिया को कवर कर दिया है. इस क्षेत्र में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. हालांकि हादसे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. (Terrible accident due to bus overturn)

ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक बस में करीब 40 लोग सवार थे जो कि पहले वैंडिन एस्टेट वाइनरी में एक शादी में शामिल हुए थे. ये सभी लोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. वहीं, सेसनॉक के मेयर जय सुवाल ने कहा कि दुर्घटना वास्तव में भयावह है. हंटर घाटी में एक प्रमुख शादी और पर्यटन स्थल हैं, और इसलिए पूरे राज्य और देश के लोग यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि ये किसी सदमे की तरह है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं हैं. ग्रेटा हंटर वैली वाइन क्षेत्र के केंद्र में है, इस इलाके में अधिकतर रेस्तरां हैं. यह ऑस्ट्रेलिया में स्थापित पहला शराब क्षेत्र था. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है. (Terrible accident due to bus overturn)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button