महासमुंद: महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम खिरसाली मे ग्रामीण जन चौपाल लगाकर सुना समस्या, विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू को बताया, भानू बरिहा ने कहा महिनों से अधिक समय होने के बाद भी हम ग्रामीण को तेन्दुपत्ता पान टोराई के पैसा नहीं मिला है अधिकारी, पटवारी से मुलाकात कर ग्रामीण परेशान हो गए हैं आज तक कोई उनके बात को नहीं सुना तब जाकर ग्रामीणों ने अशवन्त तुषार साहू को बुला कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और आगे कहा बंदोरा से खिरसाली पहुंच मार्ग कई सालों से जर्जर खराब रास्ता पर चलने पर मजबुर है ग्रामीणजन आंगनबाड़ी में आज तक अहाता निर्माण नहीं हुआ है स्कूल कक्ष में अतिरिक्त कमरा भी नहीं है, ग्रामीणों के द्वारा शासन प्रशासन से विषेश मांग किया गया है,
साथ में युवा नेता गितेश बृजमोहन पटेल,
उपसरपंच, दीनराम ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, भानू बरिहा, सधाराम पटेल ,चन्द्ररसिंह बरिहा, डोलसय निलर्मकर,चमरू ध्रुव,पुनित राम यादव अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा ने