रायपुर: नवागढ़ ब्लाक के ग्राम महंत निवासी शिक्षक रविंद्र सिंह पिता बुद्धेश्वर सिंह जो पामगढ़ ब्लाक के मेऊ के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ है। इसकी फोटो वीडियो क्षेत्र के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त शिक्षक महंत राम सुंदर दास के साथ चुनाव प्रचार में बड़े जोर-शोर से शामिल हो रहा है। इस शिक्षक की शिकायत पामगढ़ एसडीएम से की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि महंत राम सुंदर दास दक्षिण रायपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके समर्थन में स्कूल में ड्यूटी छोडक़र शिक्षक चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक रविंद्र सिंह काफी पहले से प्रत्याशी के समर्थन में शामिल है।
वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है। उसे चुनाव आचार संहिता का तनिक भी डर नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक सप्ताह में दो दिन स्कूल जाता है और बाकी दिन महंत राम सुंदर दास के साथ चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त शिक्षक अकलतरा विधानसभा में भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने निकला था। आरोप है कि शिक्षक रविंद्र सिंह अक्सर राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पामगढ़ एसडीएम से करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सात दिन बाद भी एक्शन नहीं
एसडीएम से शिकायत किए आज सात दिन बीत गए लेकिन उक्त शिक्षक के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं हुई। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन चुनाव आचार संहिता में भी किस तरह मौन है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाया है शिक्षक कांग्रेसी है, जिसके चलते सरकार भी उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है।