छत्तीसगढ़बड़ी खबर

शासकीय हाई स्कूल खमतराई में शिक्षक दिवस कार्यक्रम सम्पन्न…

आरंग: शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई ने संयुक्त रूप से मिलकर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया छात्र छात्राओं की सहभागिता रही इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शालेय परिवार पालकों ने शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह, कलम एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया छात्रों द्वारा भाषण गीत, कविता आदि के माध्यम से गुरु के महत्व का भी बखान किया, वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक चिंताराम बेलगहे ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डालते हुवे उन्हें नमन किया।

उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया, तथा प्राचार्य रवि शर्मा ने कहा कि यह सर्वपल्ली के विशाल हृदय का ही परिचायक है कि आज शिक्षकों का सम्मान होता है एवम कार्यक्रम के आयोजन पर सभी शिक्षको को शुभकामना प्रेषित किया वही प्रभारी प्रधान पाठक हरीश दीवान ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान थोथा एवं निरर्थक होता है तथा शिक्षक हमेशा बच्चे किस प्रकार आगे बढ़े इसी चिंतन मनन के साथ अपने शैक्षिक दायित्व का निर्वहन करता है साथ ही कहा कि महामानव सर्वपल्ली ने अध्यापक होने के साथ-साथ भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति जैसे गौरवमई पदों को भी सुशोभित किया और उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा अपने शिक्षको प्राचार्य रवि शर्मा , शिक्षकगण हरीश दीवान ,लायक सिंह डहरिया,बबिता लहरे,तारकेश्वर डड़सेना,अंजू देशमुख,पुनेश्वर साहू सौरभ साहू ,भारती साहू को शुभकामनाएँ देते हुए श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर अनिता साहू,सुशील लहरी,दुकलहीन यादव,रजनी साहू,हितेश साहू की उपस्थिति रही साथ ही विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस अमर रहे कि भी नारे बुलंद किए

रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button