
दुर्ग: भिलाई और रिसाली नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तीन दिनों तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। फिल्टर प्लांट के मरम्मत का काम चलेगा जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। आज यानि 18 फरवरी से संयंत्र को शटडाउन किया जा रहा है। बैकअप के लिए निगम ने टैंकर की व्यवस्था की है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर द्वारा निर्मित 66 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र से फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई रिसाली और भिलाई के अलग-अलग वार्डों में की जाती है। इस संयंत्र में पानी भरने वाली राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज की समस्या हो गई है, जिसका मरम्मत करना जरूरी हो गया है।
भिलाई नगर निगम के इंजीनियरों ने निर्णय लिया है कि वो 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे से जलशोधन संयंत्र में शटडाउन लेकर राइजिंग पाइप लाइन की मरम्मत का काम करेंगे। मरम्मत का काम 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा। इसलिए इन तीन दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।