प्रतापपुर।. स्कूल शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का 67 वाँ जन्मदिन मां महामाया शक़्कर कारख़ाना में धूमधाम से मनाया गया।

।यहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ विभिन्न सामाजिक सँगठनों ने जन्म दिन की बधाई दी।स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ रायपुर के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए।इस दौरान उनके परिवार के साथ मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह, शक़्कर कारख़ाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,जरही अध्यक्ष बीजू दासन,बनवारीलाल गुप्ता,सतीश चौबे,एमडी अनिल तिर्की के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। तय कार्यक्रम के अनुसार शक़्कर कारख़ाना परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हो गई थी।भारी बारिश के बीच यहां डॉ प्रेमसाय सिंह के पहुंचने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ और जन्म दिन की बधाइयां देने वालों का तांता लग गया।इसके पश्चात कारख़ाना के कर्मचारियों और कांग्रेस नेताओं ने उनसे केक कटवाया,पंडितों ने शंखनाद के साथ मंगलपाठ किया,शक़्कर कारख़ाना और नगर पंचायत जरही द्वारा विशाल माला से अभिनंदन किया।मंच पर विभिन्न सँगठनों ने उन्हें बधाई दे उनका सम्मान किया,श्री श्याम सेवा के रामप्रकाश गोयल,किशोरी गर्ग,नरेंद्र गर्ग,मुकेश गर्ग,सुनील मित्तल,पंडो समाज के उदय पंडो,पवनसाय पंडो,आदिवासी समाज,राजपूत समाज,ब्राह्मण समाज व अन्य समाज संगठन की ओर से उनके प्रमुख उपस्थित थे जिन्होंने उनका सम्मान किया।आदिवासी समाज ने उन्हें मांदर भेंट किया तो पंडो समाज ने तीर धनुष,राजपुत समाज ने तलवार और ब्राह्मण समाज ने गीता भेंट किया।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि जन्म दिन के दिन आपकी शुभकामनाओं और प्यार के कारण सम्मानितनमहसूस कर रहा हूँ।आप सभी का हमेशा साथ मिला है जिसके लिए आभारी हूँ,आप सभी हमेशा सहयोग बनाये रखें।मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं और साथ मिलकर ही विकास के लिए काम करेंगे।उन्होंने अपने चालीस साल के राजनीतिक इतिहास के बारे में बोलते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग के कारण ही मैं चुनकर आता हूं,इस बात का हमेशा मुझे ध्यान रहता है।अब तक मैंने क्या किया,यह मेरे लिए मायने नहीं रखता,आगे और क्या बेहतर कर सकता हूँ इस बात की चिंता रहती है।उन्होंने कोरोना और इसके विरुद्ध लड़ाई में सहयोग करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ सामाजिक सँगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के मामले में हम बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि आप सभी ने निःस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा की है।आप आगे भी इसी तरह आम लोगों की सेवा के लिए ततपर रहें, मैं भी आपके साथ खड़ा हूँ।इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर को एनआईवी वेंटिलेटर,सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को स्वेच्छानुदान मद से सहयोग राशि देने की घोषणा की।इस दौरान रामायण गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि एसईसीएल रविन्द्र सिंह,दिनेश गुप्ता,मनोज सिंह,नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष कंचन सोनी,इम्तियाज जफर,अभय विश्वकर्मा,सिद्धनाथ सिंह,अरविंद सिंह,अवधेश सिंह,राजू सिंह,सन्तोष मिंज,अमित पांडे,मयंक जायसवाल,प्रियंकल तिवारी,तुलेश्वर केहरि,संजीव पांडे,छत्रधारी सिंह,वसीम इराकी,मुमसाद खान,कृष्ण गुप्त,गोल्डी कश्यप,छोटेलाल तिर्की सहित बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ,परियोजना अधिकारी सरिता सिंह,बीईओ एमएस धुर्वे, डॉ शिव सन्तोष सिंह,कारख़ाना केमती मिंज जीएम प्रशासनिक,प्रमोद चौहान, राजेश शर्मा, अमित तिवारी ,मनोज प्रजापति, विजय प्रताप सिंह, मनीर अंसारी, अनुज यादव, चमरू राम नायक, अशोक पांडे व अन्य उपस्थित थे।