
एमसीबी: जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरी कार जब्त की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ब्राउन कलर की मारूति सियाज कार (क्रमांक CG 04 LN 7120) में तीन व्यक्ति गोवा व्हिस्की शराब लेकर डोला (मध्यप्रदेश) से देवाडांड की ओर बिक्री और परिवहन के लिए जा रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर देवाडांड तिराहा में घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि दो अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित पनिका उर्फ दीपक (राजनगर, जिला अनुपपुर, म.प्र.) और आनंद पुरी उर्फ वैभव (केल्हारी, जिला एमसीबी) के रूप में हुई, वहीं फरार आरोपी का नाम कमलकांत मोगरे उर्फ पप्पू निवासी डोला (म.प्र.) बताया गया।
पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर 25 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद की, प्रत्येक पेटी में 50 पाव (180 एमएल) रखे हुए थे। कुल 1250 पाव यानी 225 लीटर शराब, जिसकी कीमत लगभग 1.60 लाख रुपए बताई गई है, जब्त की गई। इसके अलावा मारुति सियाज कार की कीमत करीब 5.15 लाख रुपए बताई जा रही है।कुल मिलाकर 6.75 लाख रुपए का माल जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।