BIG NEWS: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर कमरे में दफनाए शव के ऊपर सोती थी पत्नी, जाने पूरा मामला

गाजियाबाद : गाजियाबाद जिले में बंद पड़े एक व्यक्ति की गुमशुदगी के चार साल पुराने एक मामले की फिर से तफ्तीश के दौरान पुलिस ने लापता शख्स का कंकाल उसकी पत्नी के प्रेमी के घर में स्थित छह फुट गहरे गड्ढे से बरामद किया। पुलिस अधीक्षक (अपराध) दीक्षा शर्मा ने सोमवार को बताया कि 28 सितंबर 2018 को सिहानी गेट थाना क्षेत्र के सिकरोड गांव का निवासी चंद्रवीर उर्फ पप्पू लापता हो गया था। (Wife killed husband)
read also-अब बिना फोन नंबर के चला सकेंगे WhatsApp! जानिए इस धांसू फीचर की डिटेल्स
इस मामले में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। उसका कुछ पता नहीं लगने पर मामले को बंद कर दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. द्वारा अनसुलझे मामलों की फिर से पड़ताल करने के आदेश पर इस मामले की दोबार जांच शुरू की गयी। इस दौरान एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी सविता और उसके प्रेमी अरुण उर्फ अनिल कुमार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर अरुण के घर के अंदर पुलिस ने फर्श की खोदाई करके छह फुट गहरे गड्ढे से पप्पू का कंकाल बरामद किया। अरुण ने पप्पू की हत्या करके उसका शव अपने ही घर में दफन कर दिया था। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन दोनों का प्रेम प्रसंग वर्ष 2017 से चल रहा था। परिजन ने कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।
इसी बात को लेकर सविता का पप्पू से कई बार झगड़ा भी हुआ था। इस दौरान उसने कई बार उसकी पिटाई भी की थी। इस पर सविता और अरुण ने पप्पू की हत्या की योजना बनायी। पप्पू की हत्या करने से पहले ही अरुण ने अपने घर के बरामदे में छह फुट का गड्ढा खोदा था। पुलिस अधीक्षक (अपराध) दीक्षा शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर 2018 की रात पप्पू जब नशे की हालत में घर आकर सोया था, तभी योजना के मुताबिक सविता ने अरुण को बुलाया, जिसने देसी पिस्तौल से पप्पू के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। (Wife killed husband)
read also-सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, स्कूलों में छुट्टी रहेगी, इस वजह से प्रशासन ने जारी किया आदेश
देर रात में सविता और उसके प्रेमी ने पप्पू का शव गड्ढे में डालकर उसे कंक्रीट से ढंक दिया और कुछ दिन बाद वहां प्लास्टर करवा दिया। शर्मा ने बताया कि पप्पू अपने हाथ में एक कड़ा पहनता था। आरोपियों ने उसे निकालने की कोशिश की, मगर नाकाम रहने पर उसका हाथ काट दिया और उसे एक रसायन फैक्ट्री के पास दफन कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस बरामद कंकाल को उसके माता-पिता और बच्चों के डीएनए से मिलान के लिये भेजेगी। वारदात में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल, कुल्हाड़ी और बाल्टी बरामद कर ली गयी है।
- धमतरी में क्राइम मीटिंग: 12 थाना प्रभारियों-विवेचकों को एसपी ने थमाया नोटिस, अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश…
- NDPS केस में सख्त फैसला: 8 आरोपी दोषी, कोर्ट ने सुनाई 10 से 15 साल कैद और भारी जुर्माना…
- कलेक्टर का कड़ा कदम: देर से आने वाले अफसर-कर्मचारी दफ्तर के बाहर ही हुए बंद…
- Lady Police Sex with Constable Boyfriend: लेडी कांस्टेबल रंगे हाथों बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई, पुलिसकर्मी पति ने 112 पर दी सूचना…
- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में अगले 3 घंटों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट…