मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागपंचमी के पर्व पर की बड़ी घोषणा, रायपुर में खुलेगा राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी, बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, देखें VIDEO

आपको बता दे राज्य में कुश्ती को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये दो बड़ी घोषणाएं नागपंचमी पर्व के अवसर पर की। मुख्यामंत्री ने कहां की छत्तीसगढ़ राज्य में अखाड़ों के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही पहलवानों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना आरंभ की जाएगी। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती अकादमी खुलेगी जिसके माध्यम से इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को तैयार किया जाएगा। वही अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि आज जब यहां आया तो मुझे अपने बचपन की याद आ गई. जब हम लोग प्राइमरी स्कूल में पढ़ते थे तब नाग पंचमी के दिन स्कूल में स्लेट में नाग नागिन की तस्वीर बनाकर ले जाते थे. धूप, अगरबत्ती, गुलाल ले जाते थे और स्कूल में उसकी पूजा करते थे. गांव-गांव में अखाड़ा और मलखंब होते थे. सब जगह इसका आयोजन होता था. हमारे समय में स्कूल में एक गीत हुआ करता था ‘सूरज के आते भोर हुआ’. सीएम ने सभी को नाग पंचमी की बधाई दी.