
आरंग: शिक्षक संघर्ष मोर्चा, आरंग जिला रायपुर द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग श्री अतुल विश्वकर्मा को हड़ताल की सूचना सह मांगों पर SDM आरंग के माध्यम से मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव शिक्षा, वित्त सचिव, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा व डीपीआई को ज्ञापन तथा श्री एन पी कुर्रे बीईओ आरंग को भी आंदोलन की सूचना दिया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग की मांग पर लगातार शासन व शिक्षा विभाग का ध्यानाकर्षण कराया गया किंतु मांग का निराकरण नहीं किया गया जिससे एलबी संवर्ग के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा अपनी 1 सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर, क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे। उपरोक्त मांग का निराकरण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा दो स्तरीय आंदोलन चरणबद्ध रूप से किया जावेगा। जिसमें 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रांत स्तरीय धरना प्रदर्शन व 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। आज के हड़ताल ज्ञापन सूचना के कार्यक्रम में ब्लॉक संचालक हरीश दीवान, छोटू राम साहू,तारकेश्वर डड़सेना, उपसंचालक प्रफुल्ल मांझी अभिषेक तिवारी,टिकेंद्र तिवारी पंकज तिवारी इंद्रजीत वर्मा सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।