बुजुर्ग महिला के पैरों को काट कर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सांगाखेड़ा गांव में होली की रात हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 48 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गहने-जेवरात लूटने के लिए महिला के दोनों पैर काटकर हत्या कर दी थी।
एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गांव में ही रहने वाले शराबी युवक द्वारा पैसों के लालच में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर सोने चांदी के जेवरात लूट कर उसकी हत्या कर दी थी। लूट और हत्या के बाद आरोपी जेवरों को बेचने के फिराक में था।

See Also: BIG BREAKING: रायपुर के भाठागांव में बस के अंदर लटकती मिली ड्राइवर की लाश, इलाके में फैली सनसनी
एसपी के मुताबिक एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। आरोपी से लूट की रकम और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। प्रभारी आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने पुलिस टीम को 30 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी।

See Also: बजट की विशेषताएं -भरोसे का बजट : यूनिवर्सल हेल्थ केयर की ओर तेज कदम
बता दें कि होली की रात साँगाखेड़ा निवासी 75 वर्षीय रामबाई बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी के मुताबिक आरोपी युवक पर वाहन चोरी और यौन शोषण के पहले से मामले दर्ज हैं। युवक आदतन अपराधी है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहले से ही इन जेवरों पर नजर थी। आरोपी गांव में पहले ही वारदात को अंजाम देने की बात कह चुका था। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आरोपी युवक महिला और उसके परिवार को पहले से जानता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: वकील ने किया युवती से रिसॉर्ट में लेजाकर रेप, न्याय का भरोसा दिलाकर कर दिया ये कांड…
- CG NEWS: सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफश, संचालिका सहित 4 ग्राहक गिरफ्तार…
- BJP ने किया कार्टून पोस्टर जारी: लिखा “उधर से चला गोली तो इधर से चलेगा गोला”
- RAIPUR: दसवीं और बारहवी के ख़राब परिणाम पर मरवाही 1 नंबर और रायपुर 2 नंबर पर, छात्राओं का हट रहा शिक्षा से विचार…
- ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…