
महासमुंद: विधानसभा क्षेत्र ग्राम बम्हनी के बम्हनेश्वर नाथ महादेव शेवत गंगा महाआरती कार्यक्रम पहुंचे विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू साथ में पूर्व जिला पंचायत सभापति डाक्टर सेवा साहू उपस्थित रहे, घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए और शंखनाद, घंटी, डमरू की आवाज और मां गंगा के जयकारों के बीच हुई गंगा आरती को देखा. तुषार साहू के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया, मां गंगा की आरती उतारी.
जलअभिषेक से पुष्प वर्षा कर मंत्रों के साथ विशेष महा आरती हुआ, बम्हनेश्वर नाथ महादेव के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख समृद्धि का कामना किया अशवन्त तुषार साहू व पुर्व जिला पंचायत सभापति डाक्टर सेवा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा शवेत गंगा में जो पानी आता है वह प्रयागराज से आने का प्रमाण, यहां सावन महा में शनिवार को दस हजार से अधिक कांवरिया जल उठाकर सिरपुर गंधेश्वर महादेव में जल चढ़ाने के लिए पैदलयात्रा निकलते हैं, राज्य सरकार के द्वारा किसी भी ग्राम को गौरव ग्राम घोषित नहीं किया है, शासन प्रशासन व राज्य सरकार से विशेष मांग रखते हुए, बम्हनी को गौरव ग्राम घोषित करने को कहा, तुषार साहू ने कहा बम्हनेश्वर नाथ महादेव मंदिर से श्वेत गंगा से रात में जल उठा कर पैदल चल रहे कांवरियों की परेशानी को देखते हुए ग्राम बम्हनी से लेकर सिरपुर तक सावन माह में लाइट लगाने को विशेष मांग किया साथ में उपस्थित मंदिर के मुख्य पुजारी सन्तोष दुबे, खिलावन यादव , रमेश पांडे, हिमांशु पांडे, तेजस्वी दुबे, आशिश साहू, जानू साहू, और अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग