
बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, एक युद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध। आप सबको बताना चाहूंगा कि CMIE के आंकड़ों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.7% बेरोजगारी दर है। जबकि देश की बेरोजगारी दर 7.4% है। मोदी जी से आग्रह है कि देश की बेरोजगारी कम करने के लिए देशहित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का मॉडल जरूर अपनाएं।
दरअसल, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन ने बेरोजगारी के नवीनतम आंकड़ें जारी किए हैं। सीएमआइइ के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ 1.7 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में तीसरे क्रम पर है। सीएम भूपेश इसे राज्य सरकार के नीतिगत फैसले और बेहतर कार्य प्रबंधन की उपलब्धि बता रहे हैं।
जिसके बदौलत लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है। बता दें कि फरवरी 2022 की स्थिति में सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर ओडिशा में एक प्रतिशत है। जबकि सर्वाधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में 32.3 और हरियाणा में 31 प्रतिशत है।






