
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अन्तर्गत धरमपुर सर्किल मे आने वाले लगभग 50 गाँव के किसानों ने आज वन विभाग के विरुद्ध मे एक जुट होकर आन्दोलन करते नजर आये l इन किसानों का नेतृत्व सूरजपुर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह के द्वारा किया गया l
मुद्दा यह रहा की प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के लोग विगत दो दसको से जंगली हाथियों से परेशानी झेल रहे है l जिसमें अधिकांश किसान व गरीब तबके के लोग शामिल है l इन जंगली हाथियों के द्वारा खेतों मे लगे फसल सहित घरों मे रखे अनाज को भी चट कर दिया जाता है जहाँ घरों को तो नुकसान होता ही है कभी कभी वहां मौजूद लोगों को भी जान से हाथ गवाना पड़ जाता है ।
वही इन हाथियों की निगरानी मे लगे वन कर्मी मामूली छति पूर्ति कर अपना पल्ला झाड लिया जाता है l वही बात करें तो इनमे से कई सारे लोगों को दो तीन वर्षो के बाद भी मुवाओजा नहीं मिल पाया है l
इन्हीं सभी समस्याओ को लेकर आज आस पास के सभी ग्रामीण एक जुट होकर लाल संतोष सिंह के साथ मिलकर वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया जो SDM, SDOP, और DFO के द्वारा जल्द निराकरण करने का लिखित अस्वासन के बाद शांत हुवा है l