
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 400 रन का लक्ष्य दिया. उसने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए. कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया. वॉर्नर ने छठा शतक लगाते हुए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. वहीं, मैक्सवेल ने आखिरी ओवरों में तूफानी पारी खेली और 40 गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया. वह सबसे कम गेंदों पर विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वॉर्नर ने 93 गेंद पर 104 और मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 106 रन बनाए.
वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 और मार्नश लाबुशेन ने 62 रन बनाए. जोश इंगलिश ने 14 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 12 रन बनाए. मिचेल मार्श नौ और कैमरन ग्रीन आठ रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क खाता नहीं खोल पाए. एडन जम्पा ने एक रन बनाए. नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. बास डी लीडे को दो सफलता मिली. आर्यन दत्त ने एक विकेट अपने नाम किया.